Sonbhadra news: अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की अधिवक्ताओं ने किया मांग

Sonbhadra news: जनपद में सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने संयुक्त आपात बैठक आहूत की गयी जिसमें वाराणसी में अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक पुलिसिया उत्पीड़न तथा चन्दौली में अधिवक्ता कमला यादव की हत्या से समस्त अधिवक्तागण मर्माहत हैं। समस्त अधिवक्तागण न्यायिक कार्य करने में असमर्थता व्यक्त कर रहे थे, ऐसी स्थिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया । न्यायिक कार्य कर पाना सम्भव नहीं है। जिसकी वजह से शनिवार को अधिवक्तागण सम्पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहते हुये संयुक्त बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सोनभद्र बार एसोसिएशन, सोनभद्र के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एड० व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष जगजीवन सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम (अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट) लागू करने तथा वाराणसी के अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग किया।

कार्यक्रम का संचालन सोनभद्र बार एसोसिएशन के महामंत्री अखिलेश कुमार पाण्डेय एड० ने किया अधिवक्ताओं ने एक स्वर में सरकार से मांग किये हैं कि पूर्व में बार कौंसिल आफ उ०प्र० द्वारा प्रेषित अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम (अधिवक्ता प्रोटेक्शन ऐक्ट) तत्काल लागू किया जाय की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का जुलूस परिसर में चक्रमण करते हुये स्वर्ण जयंती चौक पहुचा। जिसके पश्चात बार सभागार में संयुक्त बार एसोसिएशन में आम सभा की बैठक की गयी।

Sonbhadra news: also read- UP News-पंचायत सहायकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ

इस प्रदर्शन में महेन्द्र प्रसाद शुक्ल, रमेश देव पाण्डेय, अशोक प्रसाद श्रीवास्तव, शेष नारायण दीक्षित, रमेश प्रसाद चौबे, उमेश कुमार मिश्र,, अतुल प्रताप सिंह, शारदा प्रसाद मौर्य, प्रेमबहादुर सिंह, प्रभात मिश्र, सुरेश पाठक, अरुण सिंघल, विनोद जायसवाल, मुनिराज शाह, शक्ति सेन, अनिल मौर्या, प्रदीप सिंह, त्रिपुरारी मिश्र, मोहित मिश्र, प्रदीप पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, प्रमोद सिंह, अंकित सिंह गौतम, उत्कर्ष दीक्षित, अनिल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मनोज मिश्रा, त्रिपुरारी शंकर मालवीय, श्रीनिवास मिश्र, रामवृक्ष, अतुल पाण्डेय, अनुज अवस्थी, अभिशेष श्रीवास्तव, अविनाश रंजन त्रिपाठी, संदीप शुक्ला व अन्य के साथ महिला अधिवक्ता गीता गौर, आरती पाण्डेय, कामिनी सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button