Mau news: संपूर्ण समाधान दिवस में 45 शिकायतों में 2 का हुआ निस्तारण, उप जिलाधिकारी ने दिए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश

Mau news: उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस मौके पर तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस समाधान दिवस में कुल 45 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक 19 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे, जबकि विकास विभाग से 9, पुलिस विभाग से 6, नगर पंचायत से 9, विद्युत विभाग से 1 तथा अन्य श्रेणी में 1 मामला दर्ज हुआ।

उप जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का केवल औपचारिक निस्तारण न करते हुए, जमीनी स्तर पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।

Mau news: also read- Nishanchi Film box office: अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत

इस अवसर पर नगर पंचायत के ईओ अनिल कुमार, अमिला ईओ मनोज कुमार यादव, राजस्व निरीक्षक मतिन, परशुराम, पारस, लेखपाल विवेक कुमार सिंह, अरविंद पाण्डेय, शेषनाथ चौहान, शौरभ राय, गौरव राय, योगेन्द्र यादव, अजय चौहान, प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह, दोहरीघाट थाना प्रभारी आर के सिंह सहित राजस्व विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button