World Athletics Championships 2025: नोआ लाइल्स ने रचा इतिहास, उसैन बोल्ट की बराबरी

World Athletics Championships 2025: टोक्यो में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में अमेरिकी धावक नोआ लाइल्स ने शुक्रवार को 200 मीटर स्पर्धा में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। उन्होंने इस इवेंट में 19.52 सेकंड का समय निकालते हुए लगातार चौथी बार खिताब जीता और उसैन बोल्ट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

बोल्ट के रिकॉर्ड की बराबरी

उसैन बोल्ट ने 2009 से 2015 के बीच लगातार चार बार 200 मीटर का खिताब जीता था। लाइल्स अब उनके बराबर आ गए हैं। बोल्ट के नाम कुल 11 विश्व स्वर्ण और 8 ओलंपिक स्वर्ण पदक हैं।

फाइनल में कांटे की टक्कर

  • केनी बेडनार्क (अमेरिका) ने 19.58 सेकंड में दौड़ पूरी कर रजत पदक जीता
  • ब्रायन लेवेल (जमैका) ने 19.64 सेकंड के साथ कांस्य पदक हासिल किया
  • लेट्सिले टेबोगो (बोत्सवाना) सिर्फ 0.01 सेकंड से पोडियम से चूककर चौथे स्थान पर रहे

World Athletics Championships 2025: also read- Sultanpur news: स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में पुनः लगाया गया पीपल का पेड़

सेमीफाइनल में भी दिखाया दम

लाइल्स ने सेमीफाइनल में 19.51 सेकंड का समय निकालकर चैंपियनशिप इतिहास का सबसे तेज प्रदर्शन किया था। फाइनल में शुरुआती झटके के बावजूद उन्होंने अंतिम 100 मीटर में जबरदस्त गति दिखाते हुए चौथे स्थान से पहला स्थान हासिल किया।

Show More

Related Articles

Back to top button