
Prayagraj News-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूरों को रिहाई प्रमाण पत्र और मुआवजा न देने को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार, डीएम बागपत , मानवाधिकार आयोग को और भट्ठा मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल गोराना व 22 अन्य बंधुआ मजदूरों की याचिका पर उनके अधिवक्ता चार्ली प्रकाश को सुनकर दिया है।
याचिका के अनुसार बागपत के शेरपुर लुहारी गांव में 23 मजदूरों को पत्नी-बच्चों सहित बिना कोई मजदूरी दिए बंधुआ बनाकर रखा गया था। उनसे हाड़ तोड़ मेहनत कराई जाती थी और खाना भी पर्याप्त नहीं मिलता था। याचिका में यह भी कहा गया है कि सभी को काफी मारापीटा भी गया और सामान भी छीन लिया गया। महीनों बाद किसी प्रकार डीएम तक यह सूचना पहुंची तो निर्मल गोराना के हस्तक्षेप से वे सब मुक्त कराए गए। लेकिन बंधुआ कानून के तहत उन्हें काम का वेतन दिया नहीं गया और न ही रिलीज सर्टिफिकेट मिला, जिससे उनका पुनर्वास हो सके। मामले पर अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने याचिका को पांच सप्ताह बाद सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-नवनियुक्त मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने संभाला पदभार