
Prayagraj News-थाना नैनी में आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना नैनी कोतवाल बृज किशोर गौतम ने की। इसमें विद्युत, जलकल, स्वास्थ्य विभाग सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में क्षेत्रवासियों ने बिजली की तारों की दिक्कत, डिसकनेक्टेड तार, सड़कों पर लीकेज पानी और सीवर चोक की समस्याओं को रखा। पार्षद रणविजय सिंह डब्बू ने बताया कि नैनी में कोतवाल की कार्यशैली से अपराधियों में डर और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है। उन्होंने सुझाव दिया कि रामलीला और कर्णघोड़ा चौकियों के समय अलग-अलग तय किए जाएं, ताकि जाम की स्थिति न बने।
पूर्व भाजपा महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष नरसिंह ने विभागों से अपील की कि रामलीला समितियों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। साथ ही त्योहारों में जनसमस्याओं के निवारण हेतु थाना नैनी का सहयोग करने की अपील भी की गई।
बैठक का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम जायसवाल ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष केसरवानी, पार्षद राकेश जायसवाल, कांग्रेसी नेता नयन कुशवाहा, पूर्व पार्षद विनय जायसवाल, रवि मिश्रा, आलोक कुमार, अजय यादव, पवन सिंह, तौसीफ अहमद सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh News-एसपी डॉ. अनिल कुमार को आज़मगढ़ SSP की कमान, बेल्हा में भावभीनी विदाई
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज