Pratapgarh News-नए पुलिस कप्तान दीपक भूकर ने मां बेल्हा देवी के दरबार में टेका मत्था

Pratapgarh News-नवागत पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पदभार संभालने से पूर्व शुक्रवार को मां बेल्हा देवी के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद लिया।

भक्ति भाव से सराबोर होकर उन्होंने माता रानी का पूजन-अर्चन किया और जिले में शांति, समृद्धि तथा अपराधमुक्त वातावरण की कामना की।

मां की चौखट पर नतमस्तक होते हुए एसपी ने कहा – “देवी मां की कृपा और आशीर्वाद से ही हर कार्य सफल होता है।”

उनकी इस आस्था झलक को देख मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु भी भाव-विभोर हो उठे। पूरा वातावरण “जय मां बेल्हा” के जयकारों से गूंज उठा।

मां बेल्हा देवी का आशीर्वाद पाकर पुलिस कप्तान दीपक भूकर ने अपने नए कार्यकाल की शुभ शुरुआत की।

उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता

Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra news: एसबीआई का दो दिवसीय कार ऋण मेला का आयोजन

Show More

Related Articles

Back to top button