iPhone-17 on sale: आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू, ऐप्पल स्टोर्स पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़

iPhone-17 on sale: भारत में ऐप्पल प्रेमियों के लिए शुक्रवार की सुबह बेहद खास रही, जब बहुप्रतीक्षित आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू हुई। ऐप्पल के नवीनतम स्मार्टफोन — आईफोन-17, आईफोन-17 प्रो, आईफोन-17 प्रो मैक्स और आईफोन एयर — को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

देश के प्रमुख शहरों जैसे नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे में ऐप्पल स्टोर्स के बाहर आधी रात से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। मुंबई के बीकेसी स्टोर और दिल्ली के साकेत स्टोर में ग्राहकों की भारी भीड़ ने माहौल को उत्सव जैसा बना दिया। वहीं, बेंगलुरु के मॉल ऑफ एशिया स्थित हेब्बल स्टोर में भी ऐप्पल डिवाइस खरीदने वालों की अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी।

ग्राहक सिर्फ आईफोन ही नहीं, बल्कि ऐप्पल वॉच और एयरपॉड्स जैसे अन्य डिवाइस भी खरीदते नजर आए। आईफोन-17 की शुरुआती कीमत 82,900 है, जबकि आईफोन एयर 1,19,900, आईफोन-17 प्रो 1,34,900 और प्रो मैक्स 1,49,900 में उपलब्ध है। सभी मॉडल्स में 256GB स्टोरेज, 48MP कैमरा, A19 चिप और ProMotion डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

iPhone-17 on sale: also read- Yasin Malik shocking claim- यासीन मलिक का चौंकाने वाला दावा: “मनमोहन सिंह ने हाफिज सईद से मिलने पर दिया था धन्यवाद

प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हो चुके थे, लेकिन आज सुबह 8 बजे स्टोर्स खुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐप्पल स्टोर्स के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा जैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी बिक्री शुरू हो गई है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button