
Meerut News- एसटीएफ यूनिट मेरठ को बड़ी सफलता मिली है। अग्निवीर भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को मेडिकल में पास कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी मिलिट्री हॉस्पिटल मेरठ के पास से की गई।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुज़फ्फरनगर निवासी नरेश और सचिन के रूप में हुई है। दोनों आरोपी अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलकर भर्ती प्रक्रिया में धांधली कर रहे थे। एसटीएफ लंबे समय से इनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी और मौका मिलते ही कार्रवाई को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से सेवा से संबंधित कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। फिलहाल एसटीएफ आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।