Sonbhadra news: छत्तीसगढ़ से भूसा लेकर आ रहा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटा , आग लगने से चालक की दर्दनाक मौत

Sonbhadra news: छत्तीसगढ़ केनवारी से भूसा लादकर जनपद के बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा गांव आते समय ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर शीश टोला जंगल में पलट गया। ट्रैक्टर-ट्राली पलटने के बाद आग लग गई और उसके नीचे दबकर चालक बुरी तरह जल गया जिससे उसकी मौत हो गयी। वही ट्रैक्टर पर सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया जबकि घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भीम सिंह लक्षनधारी 38 वर्ष निवासी नधिरा थाना बभनी छत्तीसगढ़ राज्य के केनवारी से भूसा लादकर नधिरा आ रहा था। ट्रैक्टर-ट्राली जब शीश टोला जंगल में पहुंचा तो एक मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक उसी के नीचे दब गया जबकि ट्रैक्टर पर बैठे अन्य तीन लोग श्यामपति,गुड्डी व एक और दूर जा गिरे उन्हें भी चोटें आईं। वही ट्रैक्टर के पलटते ही आग लग गई और दबे हुए चालक भीम बचाओ बचाओ चिल्ला रहा था लेकिन लोग उसे बचा नहीं सके, देखते ही देखते वह जलकर कंकाल हो गया। ट्रैक्टर में आग लगी देख कुछ देर बाद गांव के लोग पहुंच गए और किसी तरह आग बुझाने में सफल रहे।

Sonbhadra news: also read- Deepak Bhukar’s journey: प्रतापगढ़ के नए एसपी दीपक भूकर से उम्मीदों की नई सुबह

इस घटना की सूचना बभनी पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल व सब इंस्पेक्टर शिवमूरत यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लगता है बैटरी के शार्ट सर्किट से ट्रैक्टर में आग लग गई जिसकी जांच की जा रही है।

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button