Prayagraj News-गंगा की बाढ़ उतरने के बाद दारागंज में सफाई, एंटी-लार्वा व स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान

Prayagraj News-गंगा नदी के जलस्तर में कमी आने के साथ ही नगर निगम ने दारागंज और आसपास के प्रभावित इलाकों में सफाई और स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान तेज कर दिया है। बाढ़ के बाद गंदगी और मच्छरजनित बीमारियों के खतरे को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

नालों और सीवर की सफाई

नगर निगम की टीमों द्वारा गली-मोहल्लों के नालों की जेटिंग मशीन से धुलाई और चोक सीवर की हाई-प्रेशर सक्शन मशीन से सफाई की जा रही है। बाढ़ से प्रभावित अंडरग्राउंड ड्रेनेज ट्रैप्स को रोबोटिक और वैक्यूम मशीनों से तत्काल दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही, जलभराव वाले क्षेत्रों से ठहरा हुआ पानी निकालने के लिए डि-वाटरिंग पंप लगातार कार्यरत हैं।

मच्छरजनित रोगों की रोकथाम

डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों की रोकथाम हेतु मोहल्लों और गलियों में एंटी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रही है।

नगर आयुक्त का निरीक्षण

नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा (IAS) ने अधिकारियों के साथ नागवासुकी से दारागंज तक का निरीक्षण किया। ड्रोन कैमरों से रियल-टाइम निगरानी करते हुए उन्होंने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनप्रतिनिधियों का सहयोग

स्थानीय पार्षद राजेश कुमार निषाद ने कहा कि “गंगा जब बढ़ती है तो सफाई सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है, लेकिन इस बार नगर निगम ने अतिरिक्त मशीनों और कर्मचारियों की तैनाती कर तेजी से काम शुरू कर दिया है।”

अभियान में अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडे, अभियंता राम कुमार सक्सेना, कर निर्धारण अधिकारी संजय ममगाई, उप अपर नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला, CSFI गोविंद वाजपेई, SFI अरविंद सिंह सहित पूरी नगर निगम टीम, स्वास्थ्य विभाग और सफाई मित्र सक्रिय रहे।

नागरिकों से अपील

नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों व आसपास पानी जमा न होने दें, कूड़ा केवल निर्धारित स्थान पर डालें और बच्चों व बुजुर्गों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करें। निगम का दावा है कि जल्द ही पूरा क्षेत्र स्वच्छ और सुरक्षित हो जाएगा।

रिपोर्ट: नवीन सारस्वत, प्रयागराज

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-गोशाला अनियमितता मामले में मेरठ के पशु चिकित्सक को सशर्त जमानत, हाईकोर्ट का रिहाई आदेश

Show More

Related Articles

Back to top button