
UP News-सनातन धर्म की ध्वजा को लेकर पूरे विश्व में लाखों-करोड़ों लोगों के जीवन को भक्ति, संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने वाले प्रख्यात कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज से बुधवार को बरखेड़ा विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने वृंदावन स्थित गौरीगोपाल आश्रम में भेंट की।
यह मुलाकात केवल औपचारिकता नहीं रही, बल्कि धर्म और संस्कृति के संरक्षण पर गहन विमर्श का अवसर बनी। अनिरुद्धाचार्य जी ने महामंडलेश्वर बनने पर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज को शुभकामनाएँ दीं और सनातन धर्म के विस्तार में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
आश्रम में इस अवसर पर धार्मिक वातावरण का विशेष आभास हुआ। यहाँ निवास कर रहीं माताओं से विधायक ने कुशलक्षेम जाना और उनकी तपस्या व सेवा भाव की सराहना की। वहीं, आश्रम में उपस्थित भक्तजनों को प्रसाद स्वरूप भोजन वितरण कर सेवा का पुण्य भी अर्जित किया गया।
चर्चा के दौरान भारतीय संस्कृति और परंपराओं की रक्षा, युवाओं को धर्म से जोड़ने तथा समाज में एकता बनाए रखने जैसे विषय प्रमुख रहे। अनिरुद्धाचार्य जी ने कहा कि सनातन धर्म केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक संपूर्ण पद्धति है, जो मानवता को शांति और मार्गदर्शन प्रदान करती है।
यह भेंट पीलीभीत के लिए विशेष महत्व रखती है। एक ओर विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए धार्मिक संवाद को सशक्त बनाया, वहीं दूसरी ओर अनिरुद्धाचार्य जी जैसे आध्यात्मिक आचार्य का मार्गदर्शन जनमानस तक पहुँचने का माध्यम बना।
आज जब समाज सांस्कृतिक चुनौतियों से गुजर रहा है, ऐसे समय में धर्मगुरुओं और जनप्रतिनिधियों की साझा पहल लोगों को अपनी जड़ों।
रिपोर्ट:रौनक दिवाकर
UP News-Read Also-Prayagraj News-क्वालिटी बार मामले में आज़म खान को हाईकोर्ट से राहत, मिली ज़मानत