
Pratapgarh News-रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं समाजवादी पार्टी के उपमुख्य सचेतक डॉ. आर.के. वर्मा ने गुरुवार को लखनऊ में आयोजित लोकलेखा समिति की निर्वाचन बैठक में सहभागिता की। यह बैठक मा. विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विधायक की इस सक्रिय भागीदारी से क्षेत्र में हर्ष का वातावरण देखने को मिला।
कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने डॉ. वर्मा की विकास के प्रति प्रतिबद्धता और निरंतर सक्रियता की सराहना की। बैठक के उपरांत उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस सम्मान को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया।
इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार, मोनू पटेल, बी. पल पटेल, प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, सूरज मिश्रा, राजेश कुमार पटेल (प्रधान, भगवतगंज मांधाता), सचिन पटेल, सूरज वर्मा, सूरज सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Pratapgarh News-Read Also-UP News-जिलाधिकारी के आदेश पर एलडीएम जांच को पहुंचे बैंक ऑफ बड़ौदा कोरांव
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़