
UP News-बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कोरांव में कार्यरत एक संयुक्त बैंक मैनेजर स्तर के अफसर का कार्य व्यवहार मनमानी और बैंक के ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार को ले कर बैंक व्यवसाय पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव की शिकायत ग्राम प्रधान सोशल एक्टिविस्ट ए ए सिद्दीकी उर्फ शहजादे द्वारा 16 सितंबर और उसके भी पूर्व डीएम प्रयागराज से की थी। शिकायत की जांच कार्यवाही के लिए एल डी एम प्रयागराज बृहस्पतिवार को कोरांव पहुंचे।
एलडीएम ने शिकायत कर्ता शहजादे और अन्य तथा बैंक मित्रों से बातचीत की। बयान लिए। जिसमें ज्यादातर मल्होत्रा नामक बैंक अफसर की अनियमितता मनमानी कार्य प्रणाली की शिकायत प्रकाश में आई। और उक्त बैंक अफसर मल्होत्रा की अन्यत्र हटाए जाने और निलंबित किए जाने की बात कही गई।
आरोप है कि उक्त अफसर का कुछ दलालों से ज्यादा लगाव है जिससे कुछ लोगों के कार्यों को प्रभावित करना चाहता है। और कुछ बैंक मित्रों के विकास कार्यों को कुछ अपने खास दलाल के चलते जाती द्वेष भावना से ग्रसित हो कर परेशान करना चाहते हैं। जिससे समस्याएं उक्त अफसर के आने के ही बाद से शुरू हुई। जबकि अगर जांच कराई जाए तो जितने लोन,मृतक आश्रितों के बीमा,आदि की फाइल धनराशियां त्वरित गति से स्वीकृति कर आगे अग्रसारित हुई हैं सब में रिश्वत बिचौलियों के जरिए ले कर तब की गई हैं। और जो कमीशन नहीं देता उक्त बैंक फ्रेंचाइजी अथवा ग्राहकों का कार्य लिंगर आन कर दिया जाता है।
फिलहाल ग्राम प्रधान संगठन के मंडल मंत्री नी एलडीएम प्रयागराज से तत्काल उक्त बैंक अफसर को हटाने अथवा निलंबित किए जाने की मांग की है। अन्यथा इस के लिए और भी उच्च स्तर पर शिकायतें कार्यवाही हेतु की जाएंगी|
रिपोर्ट-सुरेश तिवारी कोरांव
UP News-Read Also-Pratapgarh News-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस