
UP News-मुख्यालय से करीब पन्द्रह किलो मीटर दूर प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्र थाने की सीमा में सरस्वती हाईटेक परिसर में मौजूद पावर हाउस के पास मंगलवार की दोपहर एक युवक का शव गड्ढे में मिला था जिसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी भेज दिया था। बाद में शव की पहचान विजय यादव(35)पुत्र मंटू यादव निवासी उत्तरी लोकपुर,नैनी के रूप में हुई थी। सूत्रों कि माने तो पुलिस इस मामले में अभियुक्तों के करीब पहुँच गई है। और शीघ्र ही इस मामले का खुलासा पुलिस कर सकती है। आपको बता दे कि बीते सोमवार को मृतक विजय यादव जो माली (ग्रास कटिंग) का काम करता था। अपने घर से गायब था। दूसरे दिन मंगलवार को उसकी लाश सरस्वती हाईटेक स्तिथ पावर हाउस के समीप गड्ढे में मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था और बुधवार की देर शाम तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी मिल गई,जिसमे मृतक विजय के सिर ,चेहरे पर वजनदार या धारदार हथियार से प्रहार के कारण चोट लगने की पुष्टि हुई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए यमुनानगर पुलिस उपायुक्त विवेक चन्द्र यादव ने पुलिस की टीम और एसओजी यमुनानगर की टीम को इस मामले के खुलासे के लिये लगाया था।
इसके बाद कई लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ किया। पूछताछ और जांचोपरांत पुलिस ने सभी साक्ष्यों को लेकर हत्या करने वाले के करीब पहुँच गई है। सूत्रों कि माने तो युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त को इस हत्या का दोषी पाया है। विजय की हत्या का कारण शराब पीने के बाद गड्ढे में गिर जाने के बाद आपसी बहस से शुरू हुई जिसके बाद गुस्से में आकर साथ रहे दोस्त ने बगल में पड़े पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी।
रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला
UP News-Read Also-Pratapgarh News-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिवस