Prayagraj News-बाइक सवार बदमाशों ने बम विस्फोट कर फैलाई दहशत

Prayagraj News-एफसीआई रोड चाका में बाइक सवार बदमाशों ने एक के बाद एक बम विस्फोट कर दहशत फैला दी। बुधवार देर शाम हुई इस घटना में दलित बस्ती का एक युवक बम के छर्रे लगने से घायल हो गया। जबकि शहर से चाका अपने रिश्तेदार के यहाँ आ रहे एक छात्र के कार के शीशे बम विस्फोट में चकनाचूर हो गए।

छात्र बाल बाल बच गया। लेकिन चेहरे पर दहशत झलकती रही। दहशतगर्द बाइक सवारों ने बुधवार देर शाम करीब आठ बजे सबसे पहले जुए के अवैध अड्डे के सामने एफसीआई रोड पर पहला बम चलाया। इसमें एक राहगीर पैर में छर्रे लगने से जख्मी हो गया। इसके बाद तेज रफ्तार से जाते हुए मुंडीचक बस्ती के पहले दो बम पटके। इसमें एक बम मिस कर गया। दूसरा बम फटने से कार सवार छात्र बाल बाल बच गया। लेकिन उसके कार के शीशे चकनाचूर हो गए। घटना के बाद आस पास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल पड़े। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ एकत्र हो गई।पुलिस को सूचना मिलने के बाद एसीपी करछना,एसओजी यमुनानगर तथा एसटीएफ मौके पर पहुँच गई थी ।

घटना के थोड़ी ही देर बाद एफसीआई रोड छावनी में तब्दील हो चुका था ।कार सवार छात्र हर्ष मिश्रा पुत्र धीरज कुमार मिश्रा निवासी बड़ी कोठी, दारागंज,प्रयागराज ने एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी को बताया कि वह शहर से अपने कार से ओवरब्रिज के रास्ते होते हुए सरस्वती गेस्ट हाउस अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहा था।

तभी अचानक बम विस्फोट हुआ और ड्राइवर साइड के काँच चकनाचूर हो गए। उसने किसी से दुश्मनी की बात से इनकार किया है। दूसरी ओर स्थानीय लोगो से बातचीत करने पर बताया कि बम विस्फोट किये जाने पर दो युवक और एक लड़की छर्रे लगने से घायल हुए है।घायलों में एक युवक को नैनी पुलिस ने पूछताछ के लिये थाने बुलाया है।

इसके अलावे एसटीएफ और एसओजी की टीम एफसीआई रोड पर लगी सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। बाइक सवार कुछ बमवाजो की कुछ फुटेज टीम को प्राप्त हुई है।जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा । नैनी पुलिस का कहना है कि बमबाजी के पीछे जुए के अवैध अड्डे से जुड़े शातिरों का विवाद भी कारण हो सकता है। इसकी जाँच की जा रही है।

रिपोर्ट -घनश्याम शुक्ला

Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh News-बाघराय सी एच सी में धूमधाम से मना मोदी का जन्मदिन

Show More

Related Articles

Back to top button