Sonbhadra News-कोलिया घाटी में पलटी ऑटो, तीन महिला व एक पुरुष घायल

Sonbhadra News-जनपद में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के कोलिया घाटी में ऑटो पलटने से सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें तीन महिलाएं व एक वृद्ध पुरुष हैं। यह सभी घायल शिल्पी गांव के निवासी बताए गए।

ऑटो पलटने की जानकारी होते ही पुलिस ने स्थानीय लोगो के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहाँ चिकित्सको द्वारा घायलो का उपचार किया गया।
घायलो में मुनिया 40 वर्ष, धुवासी 50 वर्ष, सुभागिनी 40 वर्ष और डंगर 71 वर्ष सभी निवासी शिल्पी के है।

इस घटना के सम्बंध में पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश ने बताया कि गांव के ये लोग झाडू बनाने का काम करते हैं। उसी से इनका जीविकोपार्जन चलता है। यह लोग झाडू बनाने के लिए सीक लेने शिल्पी से गुरुवल क्षेत्र के देवदहा नाला के पास गए थे।वहां से वे सभी सीक तोड़कर इकट्ठा कर घर जाने की तैयारी किए और तभी एक ऑटो कोलिया घाटी की ओर जा रही थी जिस पर यह चारों लोग सवार हो गए। कोलिया घाटी में विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर करवट ले ली। जिससे ऑटो में सवार चार-पांच लोग घायल हो गए। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।

Sonbhadra News-Read Also-Manama News- बहरीन में आंध्र-तेलंगाना पर्यटन और ओडीओपी वॉल का उद्घाटन

रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button