Prayagraj News- जिमनास्टिक खिलाड़ी शिवांश ने केरल में हुई प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पदक जीते

Prayagraj News-केरल में आयोजित ऑल एज ग्रुप एयरो जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 में खेलगांव पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र एवं उभरते जिम्नास्ट शिवांश (ईशु) ने एक रजत व एक कांस्य पदक जीतकर संगम नगरी ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। प्रयागराज शहर के राजरूपपुर मोहल्ले में रहने वाले स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी मनोज श्रीवास्तव के पुत्र शिवांश खेलगांव पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है।

केरल से वापस आने पर प्रयागराज जंक्शन में उसका स्वागत करने सहपाठी छात्र,मित्र, मोहल्ले के सभी लोग तथा पिता एवं उनके दोस्त मौजूद थे। सभी ने मिलकर शिवांश का स्वागत एवं अभिनंदन किया। शुभकामनाएं दी कि भविष्य में शिवांश गोल्ड मेडल भी लेकर आएगा। स्वागत करने वालों में पार्षद मिथिलेश कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, शाहिद उस्मानी, सफदर भाई, गुड्डू सिंह, प्रशांत सिंह, रितवेंद्र सिंह शामिल रहे।

रिपोर्ट—घनश्याम शुक्ला

Show More

Related Articles

Back to top button