
Prayagraj News-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर जन कल्याण सेवा समिति द्वारा नमो मैराथन का आयोजन किया गया। इस नमो मैराथन प्रतियोगिता में बालक वर्ग से बाबूलाल प्रथम और बालिका वर्ग से अनुपाल ने प्रथम स्थान हासिल किया जिन्हें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलीप पटेल व विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री संजीव गौड़ द्वारा 21 हजार रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नमो मैराथन के मुख्य अतिथि ने कहा कि आज मैंने देखा कि सोनभद्र के बालक-बालिका किसी से कम नही है। उन्होंने कार्यक्रम में गजब का उत्साह अनुशासन देखकर कहा कि सोनभद्रवासी ने आज देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के जन्मदिन का विशेष तौर पर बधाई दी ऐसा प्रतियोगिता जन कल्याण सेवा समिति के सदस्यों द्वारा कराया गया। उन्होंने आयोजन समिति को इस बेहतरीन कार्यक्रम के लिए बधाई दिया।
इस नमो मैराथन प्रतियोगता बालक वर्ग का शुभारंभ डीएवी स्कूल के पास अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे रोहित यादव, जन सेवा कल्याण समिति के सचिव धर्मवीर तिवारी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश पटेल ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया और समापन चुर्क गेस्ट हाउस पर हुआ।
वही बालिका वर्ग मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ चुर्क बस स्टैण्ड के पास मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी और नगर पंचायत चुर्क की चेयरमैन गीता यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनभद्र की बालिका भी किसी से कम नहीं है, वह भी अब कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं और जो प्रधानमंत्री की मुहिम है फिट इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए आज नमो मैराथन में प्रतिभाग लिया है।
जन कल्याण सेवा समिति के सचिव डॉ धर्मवीर तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर सोनभद्र एक संदेश दे रहा है की दौड़ेगा सोनभद्र फिट रहेगी सोनभद्र। इस कार्यक्रम में जगह-जगह वालंटियर लगे थे जो प्रतिभागियों का देख-रेख कर रहे थे। इस दौरान लोगों में गजब उत्साह था, पूरा सोनभद्र आज देश के प्रधानमंत्री के लिए दौड़ा और दिखाया की हम सब भी प्रधानमंत्री के मुहिम में शामिल होकर एक नया संदेश देकर प्रधानमंत्री को बधाई देंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक सिंह चंदेल, संदीप सिंह चंदेल, प्रमोद गुप्ता, आनंद मिश्रा, श्याम द्विवेदी, अरविंद पाण्डेय, विनोद सोनी, अनूप पाण्डेय, योगेश सिंह, श्याम उमर, अखिलेश कश्यप, राहुल शर्मा, सत्यम ,विवेक, शिवम मोदनवाल , मनोज, रवि केसरी, तन्मय त्रिपाठी, प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज सुरेश मनीष अग्रहरि रविंदर आलोक, राजेश गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष,ओम प्रकाश चतुरवेदी सागर खन अनुराग त्रिपाठी,श्रवण पाण्डेय, नंद किशोर भारती, पूजा सिंह, पूजा पाण्डेय, निधि सिंह, श्वेता सिंह आदि लोग ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
रिपोर्ट :–रवि पाण्डेय