Pratapgarh News-सीडीओ ने पान उत्पादक कृषकों के दल को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Pratapgarh News-गुणवत्तायुक्त पान उत्पादन को प्रोत्साहन की योजना वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत जनपद के पान उत्पादक 50 कृषकों के दल को गुणवत्तापूर्ण पान की खेती की तकनीकी जानकारी देने और उनकी उपज को बेहतर बनाने के लिये प्रदेश से बाहर (चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर, महोबा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र छतरपुर मध्य प्रदेश) सात दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 16 सितम्बर से 22 सितम्बर 2025 तक के लिये प्रशिक्षण हेतु जनपद के विकास भवन से मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा द्वारा बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने पान उत्पादक कृषकों से वार्ता कर कहा कि पान की खेती की तकनीकी जानकारी अच्छे से प्राप्त करें।

इस प्रशिक्षण के माध्यम से पान उत्पादकों की उत्पादकता और उपज की गुणवत्ता में सुधार होगा। यह किसानों को पान की खेती से जुड़ी आधुनिक तकनीकों और विधियों से अवगत कराएगा, जिससे उन्हें अधिक लाभ मिलेगा। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, पान उत्पादक कृषक व उद्यान विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra News-समाज को नई दिशा देने वाली सोनभद्र की प्रतिभाओ का सम्मान युवा पीढ़ी को प्रेरणा देगी:दिलीप पटेल

Show More

Related Articles

Back to top button