
Hong Kong News- औद्योगिक नेताओं से मुलाकात, सहयोग के नए अवसर तलाशने, निवेश प्रवाह को बढ़ावा देने और भारत- हांगकांग के बीच समग्र व्यावसायिक एवं आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से विदेश राज्यमंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने हांगकांग का आधिकारिक दौरा किया।
हांगकांग स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर उनके दौरे की मुख्य बातें साझा करते हुए, विदेश एवं कपड़ा राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने राजदूत प्रदीप कुमार रावत के साथ मिलकर हांगकांग में कपड़ा उद्योग के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ एक आकर्षक चर्चा की। यह चर्चा सहयोग के नए अवसरों की तलाश, निवेश को बढ़ावा देने और भारत तथा हांगकांग के बीच व्यावसायिक एवं आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित रही।
राज्य मंत्री मार्गेरिटा ने भी इस वार्ता के बारे में पोस्ट करते हुए कहा हांगकांग में अग्रणी कपड़ा उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करके बहुत खुशी हुई। भारत और हांगकांग के बीच व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को और मज़बूत करने के लिए मिलकर काम करने पर गहन चर्चा हुई।
अपनी यात्रा के दौरान मंत्री ने हांगकांग और मकाऊ रहने वाले भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात की। अपने अनुभव को ऑनलाइन साझा करते हुए उन्होंने कहा हांगकांग और मकाऊ में मौजूद जीवंत भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करके मुझे बहुत खुशी हुई। उनका बहुमूल्य योगदान लोगों के बीच संबंधों को मज़बूत करने और भारत तथा हांगकांग व मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने में योगदान देता रहेगा।
उनकी इस यात्रा ने आर्थिक साझेदारी को मज़बूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया और साथ ही घनिष्ठ सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों को पोषित करने में प्रवासी भारतीयों की भूमिका को दर्शाने का भी काम किया।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)