
Soraon News- थाना क्षेत्र के तुलापुर अंडरपास के पास से सोरांव पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त प्रयास से मुजफ्फर गैंग के सक्रिय सदस्य इनामिया पशु तस्कर अफजल उर्फ सलमुल्ला निवासी कड़ेधाम कौशाम्बी को दबोच लिया गया। उसके पास से पुलिस ने चापड़ बरामद किया है। उसके खिलाफ सोरांव, पुरामुफ्ती समेत आधा दर्जन थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं और इसके ऊपर पच्चीस हजार का इनाम घोषित है। रविवार रात सर्विलांस सेल और एसओजी की टीम को पता चला कि मुजफ्फर गैंग का सक्रिय पशु तस्कर अफजल कोखराज हंडिया हाइवे के तुलापुर अंडरपास के पास मौजूद है। सोरांव पुलिस के संयुक्त प्रयास से अफजल को टीम ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक चापड बरामद हुआ।
उसके खिलाफ पुलिस आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बीस मार्च 2025 को थाना सोरांव के सेवईत में गौवंश लाकर दिया गया था तथा उसके कुछ अन्य साथियों द्वारा गौकशी करते समय थाना सोरांव पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था। मामले में थाना सोरांव पर मु0अ0सं0-62/2025 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 05 वांछित अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका था। पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त व उसके साथियों का गैंग है ।
इस गैंग का सरगना मो0 मुजफ्फर पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम चफरी थाना नबावगंज है। गैंग के सदस्यों द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी आदि जनपदों के विभिन्न क्षेत्रों से गोवंश पशुओं की खरीद फरोख्त कर गोवंश पशुओं के साथ गौकशी/पशुक्रूरता का कार्य किया जाता था तथा प्राप्त धनराशि को आपस मे बांट लिया जाता था। अफजल के खिलाफ सोरांव, फूलपुर, नवाबगंज, पुरामुफ्ती, कड़ेधाम, धूमनगंज आदि थाने पर पशु तस्करी व पशु क्रूरता अधिनियम के कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 सुखचैन तिवारी, उ0नि रामानुज सिंह, उ0नि0 देवेश चन्द, उ0नि0 अमरेन्द्र सिंह, उ0नि0 प्रकाश पारासर, उ0नि0 मानवेन्द्र प्रसाद, हे0का0 चालक राम इकबाल, हे0का0 रविन्द्र यादव, हे0का0 अनुग्रह वर्मा, हे0का0 ब्रिजेश सिंह, हे0का0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 रबीश चन्द्र,
हे0का0 अंगद गिरी, हे0का0 राजेश यादव, का0 विशाल कुवर, का0 पियूष पंकज चौहान, का0 समीर प्रताप सिंह, का0 सौरभ यादव, का0 अवनीश यादव, का0 राहुल यादव, का0 अमित मिश्रा, म0का0 प्रियंका पाल शामिल रही।
रिपोर्ट संजीव गुप्ता सोरांव