Pratapgarh News- मुख्य राजस्व अधिकारी ने आगामी त्योहारो के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ की बैठक

Pratapgarh News- मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी द्वारा आगामी त्योहारों नवरात्रि, विजयदशमी आदि के दृष्टिगत कैम्प कार्यालय के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर त्योहारों को सकुशल, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी ने कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व के त्योहारो में यदि कहीं पर कोई घटना घटित हुई है तो उसकी गहन समीक्षा कर ली जाये जिससे पुनरावृत्ति न होने पाये।

पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोशल मीडिया पर गहनता से निगरानी की जाये, यदि कोई भ्रामक खबरे सोशल मीडिया पर फैलायी जा रही है तो तत्काल उस पर संज्ञान लेते हुये त्वरित कार्यवाही की जाये। मूर्तियों के विसर्जन के दौरान पहले से ही समीक्षा करके भीड़ का आकलन कर लिया जाये जिससे मूर्ति विसर्जन के दौरान कोई भी समस्या उत्पन्न न होने पाये। उन्होने निर्देशित किया कि कस्बों में शांति समिति की बैठक सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ कर ली जाये जिससे त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके। उन्होने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि धारा-151 पर गहनता से परीक्षण करके ही जमानत दी जाये। ईओ नगर पालिका के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि दशहरा पर्व के दृष्टिगत साफ-सफाई, पेयजल व अस्थायी शौचालय आदि की व्यवस्था समय से कर ली जाये। उपजिलाधिकारी व पुलिस/एलआईयू के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नवरात्रि के अवसर पर माँ बेल्हा देवी मन्दिर एवं अन्य मन्दिरों पर महिलायें पूजा-अर्चना करने जाती है, प्रायः यह देखा जाता है कि चेन स्नैचिंग की घटनायें घटित होती रहती है जिस पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाये जिससे चेन स्नैचिंग की घटनायें न होने पाये। बेल्हा देवी मन्दिर के आस-पास सीसीटीवी कैमरों की जांच करा ली जाये कि जिससे यह पता चल सके सभी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील है या नही, यदि कोई खराब हो तो उसे बदलवा दिया जाये।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि त्योहारों के दृष्टिगत पहले से ही एम्बुलेन्स के खड़े करने का उचित स्थान चिन्हित कर लें। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की कर खाद्य सामग्री के नमूने लिये जाये और यदि गलत पाये जाये तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया कि मेडिकल स्टोरों की जांच कर सैम्पलिंग करायी जाये। अग्निशमन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आतिशबाजी/पटाखों की दुकानों के लाइसेन्स की जांच करायी जाये, यदि गलत पाये जाये तो नियमानुसार कार्यवाही की जाये। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि यदि कहीं पर जर्जर तार या क्षतिग्रस्त पोल हो तो उसे ठीक करा लिया जाये जिससे त्योहारों के दौरान विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा न उत्पन्न हो। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों पर जो गड्ढे हो गये है उसकी मरम्मत करा दी जाये जिससे आवागमन में कोई बाधा न उत्पन्न हो। जल निगम के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि रोड के किनारों पर पटरियों पर पानी की पाइपलाइन बिछायी गयी है जो बरसात के कारण पटरियों पर जो गड्ढे हो गये है उसकी जांच कराकर समय से पटरियों को ठीक करा लिया जाये। अन्त में मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं सकुशल सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है, त्योहारों के दौरान कोई भी अधिकारी व डाक्टर छुट्टी पर न जाये, यदि विशेष परिस्थिति में छुट्टी की आवश्यकता होती है तो जिलाधिकारी से अनुमति लेकर छुट्टी पर जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य एवं दायित्व सौपे गये है उसका शत् प्रतिशत अनुपालन करें। बैठक में उपजिलाधिकारीगण, सीओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता

यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button