Soraon News- पिता के खिलाफ आदेश देख कोर्ट से फाइल ले गायब युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज आदेश की प्रतिलिपि फाड़ने का भी आरोप

Soraon News-उपजिलाधिकारी कोर्ट में नवाबगंज के आदमपुर ग्रामसभा की फाइल का निरीक्षण करने के दौरान एक युवक फाइल लेकर भाग निकला। समय रहते कोर्ट में तैनात अनुदेशक ने उसे सोरांव तिराहे पर दबोच लिया। फाइल में एक आदेश के पन्ने को फाड़ दिया गया था। राजस्व अहलमद की तहरीर पर उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। उपजिलाधिकारी कोर्ट में रीडर नहीं होने के चलते राजस्व अहलमद अर्चना रीडर के कार्यों को भी देखती हैं। उक्त दिवस पर जिलाजीत पुत्र फूलचंद्र ने राजस्व अहलमद से फूलचंद्र बनाम ग्राम सभा की फाइल मांगकर कोर्ट के डायस पर निरीक्षण करने लगा। इस दौरान अर्चना को सभागार से बुलावा आ गया। फाइल में पांच सितंबर को पिता के खिलाफ आदेश देख वह फाइल लेकर कोर्ट भाग निकला। राजस्व अहलमद जब सम्पूर्ण समाधान दिवस से वापस आई तो फाइल नदारद देखा। उन्होंने अनुदेशक शैलेश को उसे पकड़ने भेजा तो वह सोरांव तिराहे पर मिल गया। जिससे फाइल लेकर अनुदेशक कोर्ट पहुंचा। अर्चना ने देखा कि फाइल से उक्त आदेश फटा हुआ है। मामले की तहरीर मिलने पर पुलिस ने जिलाजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट संजीव गुप्ता सोरांव

Show More

Related Articles

Back to top button