Prayagraj News- प्रतियोगी छात्र की करंट लगने से मौत

Prayagraj News- औद्योगिक थाना क्षेत्र के मुंगारी गांव के यादव बस्ती में रविवार को एक प्रतियोगी छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन भाग कर उस तक पहुँचते तब तक करेंट की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस न देते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद आस पास गम का माहौल है और घर मे मातम छा गया है।

जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के मुंगारी गांव के यादव बस्ती के रहने वाले अर्जुन यादव के तीन बेटे है। पिता अर्जुन किसानी करते है। बड़ा बेटा अश्वनी यादव (23)प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। सुबह वह घर में इनवर्टेर का प्लग लगा रहा था। इसी दरमियान करेन्ट की चपेट में आ गया। परिजन जब तक पहुँचे तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी।वह जमीन पर गिरा तो घरवालों को कुछ गिरने की अवाज सुनाई दी। जिसके बाद घरवाले भागकर पहुंचे तो अश्वनी जमीन पर गिरा पड़ा था। घरवाले
उसे अस्पताल लेकर जाते उससे पहले वह दम तोड़ चुका था।

घटना के बाद घरवालों ने पोस्टमॉर्टम के डर से पुलिस को सूचना नहीं दी और अंतिम संस्कार कर दिया। बेटे की मौत से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

Show More

Related Articles

Back to top button