Pratapgarh strange problem: 7 साल से मतदाता सूची से बाहर, कांग्रेस ने दिया अल्टीमेटम

Pratapgarh strange problem: प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र के दो गाँव- भोरई का पुरवा और डड़वा– एक विचित्र समस्या का सामना कर रहे हैं। पिछले सात सालों से इन गाँवों के निवासियों का नाम न तो नगर पालिका की मतदाता सूची में है और न ही ग्राम सभा की। इसका मतलब है कि उनके पास न तो कोई प्रधान है और न ही सभासद, जिससे वे विकास योजनाओं से पूरी तरह वंचित हैं।

कांग्रेस ने ग्रामीणों की पीड़ा सुनी

इस गंभीर समस्या की जानकारी मिलने पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी रविवार को भोरई का पुरवा पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि वे लगातार तहसील और नगर पालिका के कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला है।

एसडीएम ने बुलाई बैठक, कांग्रेस का अल्टीमेटम

डॉ. नीरज त्रिपाठी ने तुरंत सदर एसडीएम सुश्री नैंसी सिंह से फोन पर बात की और समस्या से अवगत कराया। एसडीएम ने जल्द समाधान का आश्वासन देते हुए सोमवार शाम 4 बजे तहसील में ग्रामीणों के साथ एक बैठक बुलाई है। इस पर, डॉ. त्रिपाठी ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगी।

Pratapgarh strange problem: also read- Ghaziabad- लोनी थाने का सिपाही चोरी गैंग से मिला, सिर्फ सस्पेंशन! FIR क्यों नहीं?

बैठक में कांग्रेस के प्रमुख नेता मौजूद

इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के जिला महासचिव भवानी शंकर दूबे, अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज, सदर ब्लॉक अध्यक्ष मो. वसीम, और नगर सचिव अरबाज आलम सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी ने दी है।

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button