Sonbhadra news: उर्जान्चल की महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर ज्योतिपुत्रिका व्रत का किया विधिवत पूजन

Sonbhadra news: अनपरा नगर पंचायत की महिलाओं ने पारंपरिक आस्था और श्रद्धा के साथ ज्योतिपुत्रिका व्रत (जितिया) का पालन करते हुए निर्जला उपवास रखकर शिवमंदिर रेनुसागर के प्रांगण में स्थित तालाब के पास विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की। व्रती माताओं ने संतान की दीर्घायु, सुख-समृद्धि और मंगल की कामना करते हुए ज्योतिपुत्रिका देवी की आराधना की।

इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक वस्त्र धारण कर समूह में एकत्र होकर कथा श्रवण किया और लोक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए पूजन संपन्न किया। व्रत के दौरान माताओं ने जल तक ग्रहण नहीं किया और संपूर्ण श्रद्धा से नियमों का पालन करते हुए दिनभर पूजा-अर्चना में लीन रहीं।

Sonbhadra news: also read- Varanasi News- बाबा विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर 4 पर श्रद्धालु के साथ जेबकटी, पुलिस की बेरुख़ी से बढ़ा आक्रोश

पत्रकार सुमन द्विवेदी एवं वाराणसी के निवासी पूनम पांडेय ने संयुक्त रूप से बताया कि ज्योतिपुत्रिका व्रत, विशेषकर सन्तान की लंबी उम्र और कल्याण के लिए किया जाने वाला एक अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत है, जिसे विशेषकर बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। उर्जान्चल क्षेत्र में भी इस पर्व को बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।वही मिर्ज़ापुर जनपद की वरिष्ठ समाज सेवी बिंदु द्विवेदी ने बताया कि इस तरह के धार्मिक अनुष्ठानों से क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक एकता का माहौल बना रहा।इस अवसर पर मधु उपाध्याय,संजू पांडेय,ममता शर्मा,लीलावती सिंह,पूनम सिंह ,शिवांगी सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button