Singhrauli news: अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता वर्ष 2025-26 अमलोरी परियोजना में हुई संपन्न

Singhrauli news: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र में आयोजित अंतर क्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2025-26 का समापन हुआ। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप, एकल, युगल, वरिष्ठ वर्ग, सुपर वरिष्ठ वर्ष, महिला वर्ग इत्यादि श्रेणियों में मैच खेले गए । प्रतियोगिता में एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों से पुरुष व महिला श्रेणी में कुल 138 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं कल्याण राजेश त्रिवेदी, क्षेत्रीय महाप्रबन्धक अमलोरी, आलोक कुमार, एनसीएल के जेसीसी सदस्य, परियोजना के विभागाध्यक्ष, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे । इस प्रतियोगिता में एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं व इकाइयों से 13 टीमों ने भाग लिया। टीम चैंपियनशिप में मुख्यालय की टीम ने खिताब अपने नाम किया तथा झिंगुरदा परियोजना की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

एकल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में मेराज अहमद मुख्यालय प्रथम व निर्मल मिश्रा झिंगुरदा द्वितीय रहे। वहीं महिला वर्ग एकल में श्रीमती इन्दु बाला मुख्यालय प्रथम व सुश्री मोनोदीपा डे कीर्ति मुख्यालय द्वितीय स्थान पर रहीं । युगल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में मुख्यालय से रजत मलिक व डी एन तिवारी की टीम विजेता तथा झिंगुरदा से निर्मल मिश्रा व निगाही से मोहनीश सोनी की टीम उपविजेता बनी। महिला वर्ग में मुख्यालय से श्रीमती इन्दु बाला एवं सुश्री मोनोदीपा डे कीर्ति की टीम ने डबल्स का ख़िताब अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त खड़िया से सुश्री गुंजन कुमारी एवं मुख्यालय से श्रीमती शिरीन राही की टीम उप विजेता बनी।

Singhrauli news: also read- Sonbhadra news: प्रदेश में तत्काल वेज रिवीजन हो, ठेका मजदूरों की हो पक्की नौकरी

वही वरिष्ठ वर्ग में 45 वर्ष से अधिक की एकल प्रतियोगिता में मुख्यालय से रवींद्र सिंह प्रथम और नौशाद आलम द्वितीय रहे। वरिष्ठ वर्ग युगल में मुख्यालय से रवींद्र सिंह तथा नौशाद आलम की टीम ने बाज़ी मारी। वहीं ब्लॉक बी से जय शंकर पांडे और निगाही से आलोक सिंह उपविजेता बने। प्रतियोगिता के आयोजन में अमलोरी परियोजना एवं मुख्यालय के कल्याण विभाग का अहम योगदान रहा।
गौरतलब है कि एनसीएल में कर्मियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए कई अंतर्क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं जैसे एथलेटिक्स, फुटबॉल , वॉलीबॉल , क्रिकेट, चेस, कैरम, बैडमिंटन इत्यादि का आयोजन किया जाता है जिससे कर्मियों की शारीरिक व मानसिक फ़िटनेस की बेहतरी के साथ ही टीम भावना भी मजबूत होती है |

Show More

Related Articles

Back to top button