
Prayagraj News-जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया। उपजिलाधिकारी सोरांव को कड़ी चेतावनी और जिला पंचायतराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने स्पष्ट किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूरा करना अनिवार्य होगा।
प्रमुख निर्देश
-
फैमिली आईडी कार्ड का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाए।
-
पीएम सूर्यघर योजना में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जाए।
-
खाद की उपलब्धता बनाए रखी जाए, नकली खाद व ओवररेटिंग पर एफआईआर कर लाइसेंस निरस्त किया जाए।
-
फार्मर रजिस्ट्री में तेजी लाई जाए, विशेषकर सोरांव तहसील की धीमी प्रगति सुधारने के निर्देश।
-
बेसिक शिक्षा विभाग को जर्जर भवनों में कक्षा न चलाने तथा उन्हें पीडब्ल्यूडी से तोड़वाने के निर्देश।
-
चिकित्सा विभाग को डेंगू-मलेरिया नियंत्रण, फॉगिंग, साफ-सफाई व गोल्डन कार्ड निर्माण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश।
-
फूड सेफ्टी विभाग को त्यौहारों के मद्देनज़र प्रवर्तन कार्यवाही तेज करने के निर्देश।
-
गौशालाओं में भूसा, चारा-पानी सहित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश।
-
राजस्व प्रकरणों (धारा-34, 67, 80, 116, 24) का जल्द निस्तारण करने और रैंकिंग सुधारने के निर्देश।
-
आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर फीडबैक लेने पर जोर।
जिलाधिकारी ने कहा कि कमजोर प्रदर्शन करने वाले अधिकारी अगले माह तक ए-प्लस या ए श्रेणी में सुधार लाएँ, अन्यथा कठोर कार्यवाही होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी ए.के. तिवारी समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यात्म से मानव सेवा का आदर्श स्थापित किया : महापौर गणेश केसरवानी
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज