
Prayagraj News-उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय डा. बाल मुकुन्द ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस लोक अदालत में कुल 2,22,148 वादों का रिकार्ड निस्तारण किया गया। इनमें से फौजदारी के 13,338, पारिवारिक न्यायालय के 89, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण उत्तरी के 304 और दक्षिणी के 131, कमर्शियल कोर्ट के 3, भूमि अधिग्रहण के 9, विद्युत मामलों के 528, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 5,717, रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा 2,360, वर्चुअल कोर्ट (ट्रैफिक) द्वारा 1,624 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
परिवार न्यायालय में 12 जोड़ों को आपसी सुलह-समझौते के आधार पर फिर से साथ रहने के लिए तैयार कराया गया। इस दौरान उन्हें एक-दूसरे को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर संबंधों की नई शुरुआत कराई गई।
सबसे बड़ी संख्या में निस्तारण राजस्व न्यायालयों में हुआ, जहाँ 1,25,000 वाद सुलझाए गए। इसके अलावा बैंकों के 1,872 प्री-लिटिगेशन मामलों का भी समाधान हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन नोडल अधिकारी/एडीजे लोक अदालत रविकान्त द्वितीय के निर्देशन में हुआ। पूरी प्रक्रिया का समन्वय और जानकारी सचिव/एडीजे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम ने दी।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यात्म से मानव सेवा का आदर्श स्थापित किया : महापौर गणेश केसरवानी
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज



