
Sonbhadra news: जनपद में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एसोसिएशन की बैठक सोनभद्र नगर के एक होटल मे आयोजित किया गया।जिसमें आयकर विभाग के कल के आउटरीच कार्यक्रम से जुड़ी थी, जिसमें अध्याय वीआईए की कटौती और अग्रिम कर पर चर्चा किया गया।
इस बैठक में सचिव सीए नितेश केशरी और सदस्य सीए पंकज पाठक ने अतिरिक्त आयुक्त अतेसम अंसारी से जिले के पेशेवर विकास पर हुई चर्चा की जानकारी दी। सदस्यों ने संकल्प लिया कि पुरानी व्यवस्था में रिटर्न तभी दाखिल करेंगे जब कटौती के प्रमाण हों, और ग्राहकों को अयोग्य कटौतियों के जोखिमों से अवगत कराएंगे। रिटर्न को कानूनी अनुपालन माना जाएगा, न कि केवल रिफंड का साधन। साथ ही, अग्रिम कर भुगतान के लिए ग्राहकों को प्रेरित करेंगे। यह बैठक कर अनुपालन मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुई।
एसोसिएशन ने राष्ट्र निर्माण में भागीदारी और आयकर अधिनियम के सख्त पालन का संकल्प दोहराया। अध्यक्ष सीए गिरजा प्रसाद ने कार्यक्रम समन्वय के लिए सीए नितेश केशरी, सीए मनीष गोयल व सीए पूजा अग्रवाल को धन्यवाद दिया।
Sonbhadra news: also read- Sonbhadra news: छपका विद्युत उप केन्द्र से जुड़े सब स्टेशनो की बिजली सप्लाई कल रहेगी बाधित
इस बैठक में अध्यक्ष सीए गिरजा प्रसाद, उपाध्यक्ष सीए अखिलेश पाण्डेय , सचिव सीए नितेश केशरी, सीए धीरेंद्र अग्रहरि, सीए अजय दुबे, सीए पंकज पाठक, सीए संदीप जायसवाल, सीए अंकित गुप्ता, सीए नारायण जायसवाल, सीए शिवम सिंह, सीए मनीष गोयल, सीए पूजा अग्रवाल उपस्थित रहे।