
Sonbhadra news: जनपद में उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के अधिशाषी अभियन्ता इंद्रभान सिंह ने बताया कि रावर्ट्सगंज विद्युत वितरण खण्ड के विद्युत उपभोक्ताओं को 14 सितम्बर को 132 के0वी0 उपकेन्द्र छपका राबर्ट्सगंज पर 33 के.वी. बस को बदलने के लिए सुबह 11:00 बजे से सांय 16:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा। इस दौरान 33 के.वी. सोन पम्प 1&11 एवं III&IV 33 के.वी. सलखन, 33 के.वी. चुर्क, 33 के.वी. घोरावल तहसील एवं 10 एम.वी.ए 1&11 क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों के सभी विद्युत उपभोक्ता अपने स्तर से जलापूर्ति की व्यवस्था पूर्व में कर लें ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित समय में असुविधा न हो।
Sonbhadra news: also read– Sonbhadra news: प्रेमिका से शादी करने में बाधा बने पति की प्रेमी ने किया हत्या, पुलिस ने किया हत्यारोपी को गिरफ्तार
रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र