Sonbhadra news: प्रेमिका से शादी करने में बाधा बने पति की प्रेमी ने किया हत्या, पुलिस ने किया हत्यारोपी को गिरफ्तार

Sonbhadra news: जनपद में चोपन थाना क्षेत्र के डाला में झाड़ियों के बीच हत्या कर फेंके गए युवक के शव मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी एक युवक को गिरफ्तार किया है।

इस सम्बंध में पुलिस ने बताया कि वीरेन्द्र गौड पुत्र रामबली गौड 21 वर्ष निवासी नई बस्ती डाला को चोपन नगर पंचायत कार्यालय मोड़ के पास से शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर घटना स्थल के पास झाड़ी में छिपाकर रखी गयी आलाकत्ल कुल्हाडी को बरामद किया गया। जिसके बाद हत्यारोपी पर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया।

वही पुलिस की पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने बताया कि वह मृतक संजय गौड की पत्नी से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। इस बात की जानकारी संजय गौड को हो गयी थी। संजय गौड को रास्ते से हटाने के लिए उसने स्वंय योजना बनायी व योजना के तहत 02 सितम्बर की शाम को ही घर से कुल्हाड़ी लेकर कुछ दूर स्थित जंगल में खाई के पास नाले के बगल में झाडी में छिपाकर रख दिया था और योजनाबद्ध तरीके से मृतक संजय गौड़ को घटनास्थल के पास ले जाकर उसी दिन रात में अधिक शराब पिलाकर उसी जगह पर पूर्व से छिपाकर रखी कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दिया था। हत्या के बाद उसका नाम चर्चा में आने पर व पुलिस कर सरगरमी बढ़ने पर 04 सितम्बर कि सुबह चोपने रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अहमदाबाद भाग गया था। वहां पर खर्चे के लिए पैसा खत्म होने के कारण पुनः पैसों की तलाश में आया था की गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामदगी :– घटना में प्रयुक्त एक खनालूद कुल्हाड़ी, मोबाइल फोन 01 , जामा तलाशी से मिला 210 रूपया नगद बरामद किया।

Sonbhadra news: also read- Bageshwar Dham statement- धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान: दिशा के घर हमले को बताया निंदनीय, कहा– हालात पाकिस्तान जैसे न हों

इस हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया प्रभारी निरीक्षक, उप निरीक्षक आशीष पटेल पुलिस चौकी प्रभारी डाला, अजय यादव, विरेन्द्र सरोज, आशीष कुमार सिंह, राहुल यादव, गोविन्द कुमार शामिल रहे।

रिपोर्ट :- रवि पाण्डेय
सोनभद्र

Show More

Related Articles

Back to top button