
Sonbhadra news: योगी सरकार के लाख कड़ाई के बावजूद जनपद मे अवैध खनन और अवैध परिवहन पर रोक लगाने में असफल रही है। अवैध खनिज परिवहन करने वालो का हौसला इतना बढ़ा हुआ है कि वह एमएम 11 का जांच कर रहे खनिज सर्वेयर और पुलिस टीम पर तेज रफ्तार से ट्रक चढ़ाने लगे ,यह तो संयोग रहा की कोई उसकी चपेट में नही आया। इससे बचने के लिए पुलिस टीम को ट्रको पर पत्थरबाजी करनी पड़ी इसके बावजूद भी अवैध परिवहन करने वाले खनिज लदे तीन ट्रक लेकर भागने में सफल रहे। इस पूरे घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इस सम्बंध में क्षेत्रधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने कहा कि शुक्रवार की रात में खनिज सर्वेयर योगेश शुक्ला और पुलिस टीम द्वारा रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी खनिज चेक पोस्ट के पास एमएम 11 की जांच किया जा रहा था। इस तेज रफ्तार तीन ट्रक तेज रफ्तार से सर्वेयर और पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास किया ,जिस पर उनकी तहरीर पर सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। वही पुलिस टीम का ट्रको को रोकने का तरीका गलत था इसलिए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।
जनपद में खनिज माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि अब कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी जा रही है। जिला प्रशासन की तमाम सख्ती और चेकिंग के दावों के बावजूद, खनिज से भरे ट्रक बिना रुके चेक पोस्ट पार करते दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इस लापरवाही और बेखौफ रवैये की गवाही दे रहा है। हालात ऐसे बने कि तेज रफ्तार ट्रकों ने पुलिस जवानों को कुचलने तक की कोशिश कर डाली। रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के स्टेट हाईवे 5A पर बने खनिज चेक पोस्ट का ये मामला है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि खनिज से लदे ट्रकों को रोकने के लिए पुलिस जवान सड़क पर खड़े हैं, लेकिन ट्रक चालक उनकी एक नहीं सुनते और तेज रफ्तार में निकल जाते हैं। इतना ही नही कुछ ट्रक तो पुलिस जवानों को रौंदने की कोशिश करते दिखाई दिए। हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मियों को मजबूरी में ट्रकों पर पत्थरबाजी करनी पड़ गयी।
वीडियो में ये भी सामने आया है कि खनिज माफियाओं ने बाकायदा सिस्टम बना रखा है। दो बाइक सवार युवक पहले लोकेशन लेकर पुलिस और खनिज विभाग की मौजूदगी की जानकारी जुटाते हैं और फिर उसी हिसाब से ट्रकों को पास कराया जाता है। जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद खनिज माफियाओं का यह हौसला, पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करता है।
लोगों का कहना है कि जब चेक पोस्ट पर ही ये हाल है, तो फिर जिले में खनन माफियाओं का दबदबा किस हद तक होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
Sonbhadra news: also read- Prayagraj: विधायक आर.के. वर्मा ने सोरांव में सलमानी समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की
वही इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ सिटी रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि कोतवाली रॉबर्ट्सगंज के लोढ़ी खनन बैरियर पर सर्वेक्षक योगेश शुक्ला द्वारा पुलिस के साथ बिना परमिट के गाड़ियों द्वारा खनन संचालक को लेकर चेकिंग की जा रही थी की इसी बीच टोल प्लाजा की ओर से तीन गाड़ियां बहुत तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उनको रोकने का प्रयास पुलिस टीम व योगेश शुक्ला द्वारा किया गया लेकिन वह ना रुकते हुए योगेश शुक्ला पर जान से मारने की नियत से चढ़ाने का प्रयास किया गया। पुलिस की टीम ने यह देखकर के गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की टीम के रोकने का तरीका ठीक नहीं था इसलिए पुलिस के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है। वही मामले में खनन सर्वेक्षक योगेश शुक्ला की तहरीर पर थाना रॉबर्ट्सगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
रिपोर्ट:- रवि पाण्डेय
सोनभद्र