
Ayodhya news: कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश के महानिदेशक पी.सी. मीना ने आज अयोध्या जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बंदियों से संवाद किया।
अत्याधुनिक सुविधाओं की सराहना और सुधार के निर्देश
महानिदेशक का स्वागत जेल के मुख्य द्वार पर सशस्त्र सलामी के साथ किया गया। उन्होंने सबसे पहले संचालन-नियंत्रण कक्ष और सीसीटीवी प्रणाली का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की सराहना की। इसके बाद उन्होंने स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया और इन स्थानों पर एयर कंडीशनर (एसी) लगवाने के निर्देश दिए ताकि बंदियों को बेहतर माहौल मिल सके।
बंदियों से संवाद और सुविधाओं का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान, महानिदेशक ने शहीद अशफाक उल्ला खां स्मारक पर माल्यार्पण किया। उन्होंने पाकशाला, मुलाकात स्थल, अस्पताल और अल्पवयस्क बैरक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बीमार बंदियों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें फल वितरित किए।
महिला कारागार में उन्होंने महिला बंदियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने जेल में बच्चों की शिक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। इस दौरान महिला बंदी के एक बच्चे को स्कूल किट, चिप्स और चॉकलेट भी भेंट की गई।
Ayodhya news: also read– Naini news: पिता को नैनी और पुत्र को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर उपमहानिरीक्षक कारागार शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय, वरिष्ठ अधीक्षक उदय प्रताप मिश्र, डॉ. डी.एन. द्विवेदी, डॉ. पुलकित राजा, कारापाल जितेन्द्र कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज