Naini news: पिता को नैनी और पुत्र को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Naini news: शनिवार भोर में हुए मुठभेड़ में नैनी पुलिस ने जिन दो शातिर लुटेरों को दबोचा है,उनमें से एक लुटेरे का बेटा शनिवार भोर में ही औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद दबोचा गया जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल मे भाग गया।पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। घायल अभियुक्त की पहचान शहर के गयासुद्दीन पुर ,ट्रांसपोर्ट नगर धूमनगंज निवासी अनुभव उर्फ ईशु रावत पुत्र संतोष रावत के रूप में की गई है। उसके कब्जे से चोरी की बाइक ,देसी तमंचा व कारतूस बरामद हुए है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने उसके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की है। औद्योगिक क्षेत्र थाने में उसके खिलाफ पुलिस टीम पर फायरिंग करने एवम आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

चेकिंग के दौरान हुई थी मुठभेड़

शनिवार भोर में सरस्वती हाई टेक सिटी संडवा औद्योगिक क्षेत्र के पास इलाकाई पुलिस संदिग्ध लोगों व वाहनों की जाँच कर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक आईटीआई कॉलोनी की तरफ से आते हुए दिखाई पड़े। पुलिस टीम ने उनको रुकने का इशारा किया लेकिन दोनों नही रुके।बाइक की रफ्तार तेज कर दी और हाई टेक सिटी की तरफ भागने लगे। इसपर पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बचाव करते हुए पुलिस लगातार उनका पीछा करती रही दोनों बदमाश बीपीसीएल की जंगल की तरफ भागने लगे और दुबारा पुलिस पर फायर किया।इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिसमे एक युवक गोली लगने से घायल हुआ।

Naini news: also read- Teachers’ Honor Ceremony 2025: शिक्षक केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण के वाहक भी हैं-आर पी सिंह

घायल की पहचान अनुभव उर्फ ईशु रावत पुत्र संतोष रावत के रुप मे की गई।दूसरा युवक भागने में सफल रहा।उसकी तलाश में पुलिस जुटी है। अभियुक्त से पूछताछ में फरार युवक का नाम उसने एमी बताया है। वह शहर के करेली का रहने वाला है।ईशु ने बताया कि रुपयों की जरूरत होने पर एमी और वह आपस मे बात कर तय जगह पर मिलते थे और वही से इकठ्ठे हौकर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते रहे। ईशु के खिलाफ सिविल लाइंस, धूमनगंज, कैंट,खुल्दाबाद, पुरामुफ्ती,शिवकुटी, राय बरेली,बंदायू ,मऊ थाने में लगभग एक दर्जन मुकदमे संगीन अपराधों में दर्ज है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button