Asia Cup 2025 PAK vs Oman: ओमान को हराने के बाद तेवर तो देखो… टीम इंडिया को चुनौती दे गए सलमान आगा, हाईवोल्टेज मैच से पहले घमंड

Asia Cup 2025 PAK vs Oman: एशिया कप 2025 के ग्रुप A मैच में पाकिस्तान की टीम ने ओमान को 93 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई और उसने बोर्ड पर 160 रन टांगे। जवाब में ओमान की पूरी टीम मात्र 67 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम के हौसले जरूर बुलंद होंगे। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने इस जीत के बाद एक बड़ा बयान दे डाला।

पाकिस्तान की टीम के कप्तान का मानना है कि खिलाड़ी इसी तरह से अच्छा करते रहे तो वे किसी भी टीम को हरा देंगे। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘बल्ले से हमें अभी भी कुछ सुधार करने की जरूरत है। गेंदबाजी शानदार थी, मैं गेंदबाजी इकाई से खुश हूं। हमारे पास तीन स्पिनर हैं और वे सभी अलग-अलग हैं, यहां तक कि अयूब भी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे पास 4-5 अच्छे विकल्प हैं और दुबई और अबू धाबी में खेलते समय आपको इनकी जरूरत होती है। हमें जो शुरुआत मिली, उससे हमें 180 रन बनाने चाहिए थे लेकिन क्रिकेट ऐसा ही होता है। हम वाकई अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं हमने त्रिकोणीय सीरीज जीती और यहां भी आसानी से जीत हासिल की। अगर हम अपनी योजनाओं पर लंबे समय तक अमल करते रहे, तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button