
Lucknow-नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन ने तेजी से कदम उठाए हैं। लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है।
अब तक 409 लोगों ने मदद की गुहार लगाई है, जिनमें से 251 भारतीय नागरिक सकुशल अपने घर लौट चुके हैं। शेष लोगों की सुरक्षित वापसी के प्रयास लगातार जारी हैं।
कंट्रोल रूम में अब तक 30 कॉल दर्ज की जा चुकी हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर मदद की अपील करने वालों से भी लगातार संपर्क साधा जा रहा है।
पूरे मामले की डीजीपी राजीव कृष्ण खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्रालय और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) अधिकारियों के साथ समन्वय बैठकें की जा रही हैं, ताकि राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई जा सके।
प्रशासनिक स्तर पर लगातार तेज और प्रभावी कार्रवाई की जा रही है ताकि हर फंसे भारतीय को सुरक्षित वापस लाया जा सके।