
Prayagraj (Naini): नैनी पुलिस और यमुनापार एसओजी की टीम ने शनिवार भोर को पुराने पुल के पास हुए मुठभेड़ में दो शातिर स्नेचरों को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। घायल लुटेरे को पुलिस हिरासत में इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इन दोनों ने आठ सितम्बर की शाम को नैनी के झिलमिल कॉलोनी में एक महिला के गले से सोने की जंजीर छीनी थी।इसकी वजह से पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। लूट व छिनैती की इस घटना की प्राथमिकी नैनी थाने में पीड़ित महिला के पति ने दर्ज कराई थी। गिरफ्तार स्नेचरों के पास से लूटी गई जंजीर ,910/-रुपये दो अवैध देशी तमंचे, दो अवैध कारतूस व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। इन दोनों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार शातिर स्नेचरों की पहचान उमाशंकर जायसवाल पुत्र पीताम्बर लाल निवासी डंडिया अल्लापुर, प्रयागराज एवम संतोष कुमार रावत पुत्र दिनेश निवासी गयासुद्दीन पुर ,ट्रांसपोर्ट नगर,धूमनगंज,प्रयागराज के रूप में की गई है।शनिवार भोर में पुराने पुल के आगे अरैल बाँध रोड पर हुई इस मुठभेड़ से नैनी के अमन पसन्द लोगो मे पुलिस की प्रशंसा हो रही है।
झिलमिल कॉलोनी में महिला को बनाया था निशाना
बता दे कि दाऊद नगर नैनी निवासी कमलेश द्विवेदी ने नैनी थाने में तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया था कि आठ सितम्बर की शाम को उनकी पुत्रवधु पुनम द्विवेदी पति नितेश द्विवेदी अपने बच्चों को ट्यूशन क्लास के लिये झिलमिल कॉलोनी छोड़ने गई थी। तभी पीछे ने नीले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गोला प्रकार उनके गले पर लगाकर उनकी सोने की जंजीर छीन कर भाग निकले थे। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद बुलेट सवार एक युवक ने बदमाशों का पीछा भी किया था। लेकिन बदमाश आँखों से ओझल हो चुके थे।
Prayagraj( Naini): also read- England created history: टी20 अंतरराष्ट्रीय में 300 रन बनाने वाली पहली टीम बनी
गिरफ्तारी को बनाई गई थी टीम
शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम गठित की गई थी। सुरागरसी करते हुए पुलिस व एसओजी की टीम ने इनको शनिवार भोर में अरैल बाँध रोड पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।पुलिस का दावा है कि पीछा करने पर बदमाशों ने टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी जिसके बाद आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस फायरिंग में उमाशंकर जायसवाल पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि संतोष को दौड़ा कर पकड़ लिया गया।पुलिस की पूछताछ में लुटेरों ने लूट की इस वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इन बदमाशो के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे है।
रिपोर्ट—-घनश्याम शुक्ला