
Pratapgarh News- पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने रिश्वतखोरी और अनुशासनहीनता के आरोपों पर सख्त कार्रवाई करते हुए 37 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई जिले के कुंडा, नगर, सदर, लालगंज, रानीगंज और पट्टी सर्किलों के कई थानों पर तैनात कार-खास सिपाहियों पर की गई है।
आरोप है कि ये सिपाही वसूली और अवैध दखलअंदाजी में लिप्त पाए गए। मामले की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस कदम से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है, जबकि आम जनता के बीच यह उम्मीद जगी है कि अब सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
रिपोर्ट : उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़