
Prayagraj News-दिव्यांगजन की शिक्षा एवं पुनर्वास से जुड़े पहलुओं पर हितधारकों को जागरूक करने के उद्देश्य से सरस केन्द्र, विकास भवन परिसर प्रयागराज में त्रिदिवसीय इन-सर्विस ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण 10 से 12 सितम्बर तक चला।
कार्यक्रम का उद्घाटन उप निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग प्रयागराज मण्डल श्री अभय कुमार श्रीवास्तव और जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री अशोक कुमार गौतम ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 160 सहायक अध्यापकों को समेकित शिक्षा, ब्रेल लिपि, RPwD Act-2016 और नई शिक्षा नीति से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी प्रयागराज ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अध्यापकों को प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, डॉ. सुषमा सिंह, श्रीनारायण यादव, श्री लवलेश सिंह समेत विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Prayagraj News-Read Also-UP NEWS-रानीगंज विधायक डॉ. आर.के. वर्मा ने दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज