
Lucknow News-अपनी हटके कहानियों और दमदार फिल्ममेकिंग स्टाइल के लिए मशहूर अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “निशानची” के प्रमोशन में जुटे हैं। चेन्नई के बाद अब वे लीड स्टार्स ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो के साथ नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचे, जहां शहर के मशहूर प्रतिभा थिएटर में फिल्म का पोस्टर लॉन्च कर दर्शकों से रूबरू हुए।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही चर्चा का विषय बन चुका है। लखनऊ इवेंट में अनुराग, ऐश्वर्य और वेदिका की मौजूदगी ने थिएटर में जबरदस्त जोश भर दिया। साफ दिखा कि रिलीज़ से पहले ही “निशानची” दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती नज़र आ रही है।
अमेज़न एमजीएम स्टूडियो के बैनर तले रिलीज़ हो रही इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो बतौर लीड अपना डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर में दोनों की ताज़गी भरी केमिस्ट्री ने इंडस्ट्री का ध्यान खींचा है। खास बात यह है कि ऐश्वर्य सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि बतौर सॉन्गराइटर और कंपोज़र भी शुरुआत कर रहे हैं। उनका गाना “पिजन कबूतर भइया, उड़न फ्लाई…” पहले ही युवाओं की जुबान पर चढ़ चुका है।
फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी। ट्रेलर की तारीफ अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना जैसे सितारे भी कर चुके हैं। “निशानची” में ऐश्वर्य का डबल रोल डेब्यू, वेदिका पिंटो की दमदार मौजूदगी और कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब व मोनिका पनवार जैसे कलाकारों की एंसेंबल कास्ट इसे और भी खास बना रही है।
जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को अजय राय और रंजन सिंह ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखी है। एक्शन, ह्यूमर और ड्रामा से भरपूर “निशानची” बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Lucknow News-Read Also-UP NEWS-सहकारी सदस्यता अभियान के शुभारंभ पर छाया राकेश श्रीवास्तव का जादू