UP NEWS-सहकारी सदस्यता अभियान के शुभारंभ पर छाया राकेश श्रीवास्तव का जादू

UP NEWS-सहकारिता विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सहकारी सदस्यता अभियान के शुभारंभ समारोह में गुरुवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में जादूगर राकेश श्रीवास्तव का जादू छा गया।

प्रदेश भर से आए सहकारी बैंक अध्यक्षों और संयोजकों ने उनकी जादू कला की भरपूर सराहना की। जब राकेश ने ढाई फीट लंबी तलवार मुंह में चबा ली, तो दर्शक दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए। उन्होंने सहकारी सदस्यता अभियान से जुड़ी जागरूकता पर आधारित जादू पेश कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के अंत में उनका लोकप्रिय प्रस्तुतीकरण “हम सब एक हैं” ने दर्शकों से जोरदार तालियां बटोरीं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद, धर्मपाल सिंह और सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन दूरदर्शन के आत्म प्रकाश मिश्रा ने किया।

UP NEWS-READ ALSO-UP News-मांडा में दर्दनाक हादसा: मौसेरे भाई-बहन की गड्ढे में डूबकर मौत

Show More

Related Articles

Back to top button