
Sonbhadra News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से पहले कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन परवान नहीं चढ़ सका। पुलिस ने जिले से वाराणसी रवाना हो रहे कांग्रेस नेताओं को रोकते हुए कई नेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़, वरिष्ठ नेता जगदीश मिश्रा और शत्रुंजय मिश्रा को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। इस दौरान मौके पर सीओ सिटी रणधीर मिश्रा, सदर कोतवाल गोपाल जी गुप्ता और एसआई संजय सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
दरअसल, रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के विरोध के बाद कांग्रेस ने वाराणसी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने का ऐलान किया था। लेकिन प्रदर्शन से पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर दी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “योगी सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने की बजाय विपक्ष की आवाज दबाने में पुलिस का सहारा ले रही है।” उनका कहना है कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करना कांग्रेस का अधिकार है, लेकिन सरकार विपक्षी नेताओं को घरों में कैद कर रही है।
रिपोर्ट : रवि पाण्डेय, सोनभद्र
Sonbhadra News:Read Also-UP News-24 घंटे में पुलिस ने लूट का किया खुलासा