
UP News-बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री व सांसद जितिन प्रसाद से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हालिया बाढ़ से प्रभावित परिवारों के मुआवजे और क्षेत्रीय विकास कार्यों को गति देने की मांग रखी।
विधायक ने कहा कि बरखेड़ा क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की मार से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं, कच्चे मकान धराशायी हो गए और सड़कों व पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत और न्यायोचित मुआवजा दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
मुलाकात में क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई। विधायक ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बरखेड़ा जैसे क्षेत्र के लिए आपदा राहत के साथ-साथ दीर्घकालिक विकास योजनाएँ ही स्थायी समाधान साबित होंगी।
स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने स्पष्ट किया कि यह पहल राजनीति से ऊपर उठकर जनता की आवाज को दिल्ली तक पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने विश्वास जताया कि सांसद एवं सरकार स्तर पर इस दिशा में शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएंगे।
बरखेड़ा क्षेत्र की जनता को उम्मीद है कि इस पहल से जहां बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र राहत मिलेगी, वहीं विकास कार्यों को भी नई गति प्राप्त होगी।
UP News-Read Also-Pratapgarh News-आईटी एक्ट से जुड़े मामलों की हुई गहन समीक्षा