UP News-24 घंटे में पुलिस ने लूट का किया खुलासा

UP News-थाना गंगाघाट क्षेत्र में हुई सनसनीखेज लूटकांड का पुलिस ने महज 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। मंगलवार देर शाम लखापुर गांव के पास त्रिभुवन खेड़ा तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 25-25 हजार रुपये के इनामी दो बदमाश घायलावस्था में दबोचे गए। उनके पास से लूटे गए 1.05 लाख रुपये, तमंचे और कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार, बाइक सवार बदमाशों ने रोकने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामू पुत्र गुरु प्रसाद (40), निवासी रसूलपुर थाना बछरावां, रायबरेली तथा राजू पुत्र हफीज (42), निवासी गुटकुशहन फुलेन्डी थाना बछरावां, रायबरेली के रूप में हुई।

पूछताछ में दोनों ने 9 सितम्बर को गंगाघाट क्षेत्र की डाकतार कॉलोनी में घर में घुसकर महिलाओं को बंधक बनाकर लूट की वारदात कबूल की। वारदात के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों पर इनाम घोषित किया था।

गिरफ्तार बदमाशों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, लूट की नकदी और मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

UP News-Read Also-Kaithal police arrest: 80 लाख की ठगी का आरोपित गिरफ्तार, 5 दिन की रिमांड पर

Show More

Related Articles

Back to top button