
Pratapgarh news: जिले में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सेवा पखवाड़ा की एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि सुभाष यदुवंश प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी और विशिष्ट अतिथि कौशलेन्द्र पटेल जिला प्रभारी थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन 17 सितंबर को है, और बीजेपी ने फैसला किया है कि वो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इस अवसर पर जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें स्वच्छता अभियान, पेड़ लगाना, रक्तदान शिविर, और स्वास्थ्य शिविर शामिल हैं। सेवा पखवाड़ा के तहत वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। दिव्यांगों की मदद के लिए उपकरण वितरित किए जाएंगे। विटामिन और फ़ूड सप्लीमेंट खरीदें l कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने की और अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम पर आधारित चर्चा की और मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया l
Pratapgarh news: also read- Jabalpur News-सरकार ने मांगी पदोन्नति की अनुमति : प्रमोशन में आरक्षण का मामला
कार्यक्रम में राजेंद्र मौर्य विधायक सदर, नि अध्यक्ष हरिओम मिश्रा नि सांसद संगम लाल गुप्ता धीरज ओझा पूर्व विधायक रानीगंज, राजेश सिंह, के के सिंह , छोटे सरकार पूर्व प्रत्याशी रामपुर खास, राय साहब सिंह, प्रतिभा सिंह, यशोदा शुक्ला,विजय मिश्रा, अशोक सरोज, अशोक श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश पटेल, अंशुमान सिंह, नवीन सिंह, विशाल विक्रम सिंह, बद्री गुप्ता, गुड्डू पांडे,राघव शुक्ला, देवेश त्रिपाठी,आशीष तिवारी,विद्यासागर शुक्ला। सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों की सेवा करना और उनकी जरूरतों को पूरा करना है। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, और शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा l
रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़