
Ghaziabad News-उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद में मंगलवार काे मुरादनगर थाना की पुलिस ने शातिर जालसाज दंपति काे गिरफ्तार किया है। इन लाेगाें ने नकली सोने की मालएं व आभूषणों को असली बताकर सस्ते दामों में बेचकर 10 लाख रुपये की ठगी की है। उनके कब्जे से पीली धातु की मालाएं, 1.900 किलोग्राम पीली धातु, 10 हजार रूपये नकद बरामद किया है।
डीसीपी एसएन तिवारी ने बताया कि आठ सितंबर को थाना मुरादनगर पर एक महिला ने तहरीर देकर एक महिला और पुरुष पर दस लाख रुपये की ठगी का आराेप लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई। मंगलवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मेरठ जिले के शिवपुरम निवासी जीवा और उसकी पत्नी जामा देवी को गंगनहर के पास गिरफ्तार किया है। पूछताछ बताया कि वह लोग इस काम को बीस सालों से कर रहे हैं। नकली सोने की माला और आभूषणों को असली बताकर सस्ते दामों में बेचकर लोगों से ठगी करते हैं। हम लोग नकली सोने की माला में एक असली सोने का मोती लगाते हैं और उसको पहचानने के लिये उसमे काला धागा बाँध देते हैं और उसी को अचानक से निकालकर लोगों को सैम्पल के लिए दे देते हैं। एक बार ठगी करने के बाद तीन महीने के लिये अण्डरग्राउन्ड हो जाते हैं।
जब लोग हमसे पूछते हैं कि यह सोना कहां से आया तो बोलते हैं कि घर की खुदाई के दौरान उन्हें मिला था। हमें रुपयों की जरूरत थी इसलिये इसको बेच रहे थे। हम लोग अब से पहले कभी पकड़े नहीं गये है। डीसीपी ने बताया कि आरोपित दंपति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Ghaziabad News-Read Also-Jabalpur News-सरकार ने मांगी पदोन्नति की अनुमति : प्रमोशन में आरक्षण का मामला