Asha Bhosle 92nd Birthday- विश्व प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले 92 वर्ष की हुईं , अब तक गाए हैं 12 हज़ार से ज्यादा गाने

Asha Bhosle 92nd Birthday- स्वर्गीय विश्व प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले 92 वर्ष की हुईं , अब तक गाए हैं 12 हज़ार से ज्यादा गानेस्वर कोकिला लता मंगेशकर की छोटी बहन गायिका आशा भोसले का जन्म 8 सितंबर 1933 को सांगली (महाराष्ट्र) में हुआ था। उन्होंने 20 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाकर रिकॉर्ड बनाया। उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। आशा ने करीब 12,000 गाने रिकॉर्ड किए हैं, जो किसी भी भारतीय कलाकार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर के साथ परिवार की आर्थिक मदद के लिए की थी।

आशा ने पहला गाना साल 1943 में मराठी फिल्म ‘माझा बाल’ के लिए ‘चला चला नव बाला’ गाया, जिसका संगीत दत्ता दावजेकर ने तैयार किया था। इसके बाद उन्होंने 1948 में फिल्म ‘चुनरिया’ के गाने ‘सावन आया’ के साथ हिंदी सिनेमा में कदम रखा। आशा भोसले ने ‘पर्दे में रहने दो’, ‘दम मारो दम’ , ‘दिल चीज क्या है’, ‘मेरा कुछ सामान’, ‘ये मेरा दिल’, ‘पिया तू अब तो आ जा’, ‘राधा कैसे न जले’ जैसे कई यादगार गाने गए, जिनके लिए उन्हे कई अवार्ड मिले।

Show More

Related Articles

Back to top button