
UP News-जमीन बेचने के विवाद ने रविवार रात एक परिवार को झकझोर कर रख दिया। सोरांव थाना क्षेत्र के अहिबीपुर गांव में एक पिता ने अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। सोमवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव निवासी लालजी उर्फ बहराइच के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। बड़े बेटे विनोद की गांव में ही खेती-बाड़ी होती थी, जबकि छोटे बेटे दिनेश और मुनेश मुंबई में नौकरी करते हैं। कुछ वर्ष पहले बेटी की शादी के लिए लालजी ने कर्ज लिया था। दबाव बढ़ने पर उसने अपनी जमीन का हिस्सा बेच दिया। इस सौदे का विरोध विनोद और उसके भाइयों ने किया और बैनामे पर आपत्ति दर्ज करा दी। इसी को लेकर पिता-पुत्र के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
रविवार रात लालजी शराब लेकर घर आया और विनोद के साथ बरामदे में बैठकर पीने लगा। देर रात जब विनोद सो गया, तो लालजी ने पास रखी कुल्हाड़ी से उस पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। बेटे की हत्या देखकर मां फूला देवी बिलखकर रोने लगीं। सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
इंस्पेक्टर सोरांव केशव वर्मा ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पत्नी फूला देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड की कार्रवाई कर रही है।
UP News-Read Also-Sonbhadra News-पांच कनिष्ठ सहायकों को राज्यमंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र
रिपोर्ट : संजीव गुप्ता, सोरांव