Sonbhadra News:दुकानों में चोरी का खुलासा न होने पर स्टेट हाइवे जाम

Sonbhadra News:सदर कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार और मरकरी स्थित दो दुकानों में बीते 28 अगस्त की रात ताले तोड़कर हुई लाखों की चोरी का खुलासा न होने से आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित परिवार ने कलवारी–खलियारी स्टेट हाइवे को रेलवे क्रॉसिंग के पास जाम कर दिया।

पीड़ित व्यापारी बबलू सेठ और दिलीप सेठ ने आरोप लगाया कि चोरी की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सहित पूरी जानकारी पुलिस को दी गई थी, लेकिन एक हफ्ते से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की लापरवाही से क्षुब्ध होकर परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध जताया।

सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता व अन्य पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और शीघ्र कार्रवाई व खुलासा करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।

थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस टीम व नई बाजार चौकी प्रभारी सक्रिय हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

रिपोर्ट – रवि पाण्डेय, सोनभद्र

Sonbhadra News:Read Also-Eid-e-milad-un-nabi 2025: जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बड़े ही धूमधाम और अकीदत के साथ मनाया गया

Show More

Related Articles

Back to top button